27 सितंबर 2022

.......कहीं डिस्कनेक्टेड मोबाइल नंबर के जरिये आप खुद अपनी पहचान अपरिचितों से शेयर तो नहीं कर रहे?

भारत में अधिकांश सार्वजनिक और निजी सिस्टम्स, मोबाइल नंबरों का उपयोग ग्राहकों की पहचान करने और उनके मोबाइल नंबरों पर ओटीपी भेजकर विभिन्न सेवाओं को प्रमाणित और अधिकृत करने के माध्यम के रूप में करती हैं। 

जब कोई मोबाइल नंबर अभ्यर्पित/सरेंडर किया जाता है या स्थायी रूप से बंद किया जाता है तो एक निश्चित अवधि के बाद, इसे दूसरे ग्राहक को पुनः आवंटित किया जाता है, मगर कई सेवा प्रदाता प्लेटफार्म/प्रणालियों को पुराने ग्राहक द्वारा अपडेट नहीं किया जाता है, जो या तो सेवा का नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं और इसलिए अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करने का उनके पास कोई कारण नहीं होता है या शायद उनको मोबाइल नंबर के पुनःउपयोग के संभावित जोखिम के बारे में पता नहीं होता है, जिससे मोबाइल नंबर के पुनःआवंटन पर पहचान/प्रोफाइल का ग्रहण/कब्जा किए जाने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

मोबाइल नंबर रिवोकेशन सूची (एमएनआरएल) स्थायी रूप से बंद मोबाइल नंबरों की सूची है, जो हर माह पब्लिक डोमेन में ट्राई की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है, जिसे विभिन्न एजेंसियां स्वतंत्र रूप से डाउनलोड कर सकती हैं और अपने वर्कफ्लो का उपयोग करके अपने डेटाबेस से इन्हें हटा सकती हैं (जैसे एक बैंक सूची डाउनलोड करके प्रत्येक नंबर की जांच कर सकता है और अगर इनमें कोई उसके ग्राहक का नंबर है तो इसे फ्लैग करके ग्राहक को इसे अपने नए नंबर से अपडेट करने के लिए कह सकता है)।

यह संभव हो सकता है कि सूची में मौजूद कुछ नंबर, जो भुगतान न करने के कारण या किसी अन्य कारण से डिस्कनेक्ट हो गए थे, वे फिर से जुड़ गए हो और इसलिए सक्रिय पाए गए हो। सब्सक्राइबर द्वारा अपेक्षित भुगतान/आवश्यक दस्तावेज आदि जमा करने के बाद ही, सब्सक्राइबर के अनुरोध पर टी.एस.पी. द्वारा उसी सब्सक्राइबर के नाम पर वह नंबर एक्टिवेट किया जाता है। इसलिए, एमएनआरएल में उपलब्ध किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग करने से पहले, उपयोगकर्ता/उपयोगकर्ता एजेंसियों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी कार्रवाई करने से पहले, अपनी उचित कानूनी प्रक्रिया/एसओपी के अनुसार ग्राहक की स्थिति के रिकॉर्ड सत्यापन के अपने तंत्र/प्रक्रिया का पालन करें।

एमएनआरएल को हर महीने की 8 तारीख को अपलोड किया जाता है और यह ट्राई की वेबसाइट पर अगले माह की 7 तारीख तक एक माह के लिए उपलब्ध रहती है। पिछले माह की सूची को अगले माह की 8 तारीख पर बदल दिया जाता है।

एमएनआरएल का उपयोग करते समय, संबंधित उपयोगकर्ता एजेंसियों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के संबंध में संबंधित विनियामकों और सरकारी विभागों आदि द्वारा जारी नियमों, विनियमों, निर्देशों का पालन करना चाहिए । ट्राई केवल अपनी वेबसाइट पर एमएनआएल को प्रकाशित कर रहा है और किसी भी तरह इसको मार्किट, प्रमोट अथवा किसी भी उपयोगकर्ता एजेंसी द्वारा इसके उपयोग का औचित्य सिद्ध नहीं करता है|

इच्छुक एजेंसियां आसान साइन अप/पंजीकरण प्रक्रिया, जिसमें कुछ अनिवार्य सूचनाएं जैसे संगठन का नाम, ईमेल-आईडी, मोबइल नंबर आदि भरनी होंगी, के माध्यम से अपने आंतरिक उपयोग के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट से प्रकाशित एमएनआरएल को डाउनलोड कर सकती हैं।

इसीलिए, अपने डिस्कनेक्टेड मोबाइल नंबर की जगह बैंक, डाकघर, गैस ऐजेंसी जैसी सेवा देने वाली एजेंसियों में नया नंबर जरूर अपडेट करें। 

स्रोत: mnrl.trai.gov.in से आंशिक संपादन के साथ साभार।

#NovinarMukesh #PurneaDiary #BiharFiles #Trai #AprakashitKahani #NewsSurgery #NINFO #NewsandInformations #JMukesh #नोविनारमुकेश  #पूर्णियाडायरी #बिहारफाइल्स #अप्रकाशितकहानी #न्यूजसर्जरी #निन्फो #एमएनआरएल #डिस्कन्क्टेडमोबाइलनंबर

24 सितंबर 2022

पूर्णिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट अधूरी, भ्रामक और गलत सूचनाओं से भरी

पीएम के डिजिटल इंडिया की कोशिश को पलीता लगा रहा है पूर्णिया का आधिकारिक वेबसाइट
सार्वजनिक उपयोगिता के तहत ---
तीन अलग संस्थानों के एक ही फोन नम्बर
05 संस्थानों के मोबाइल नम्बर कनेक्ट नहीं हुए
05 सरकारी संस्थाओं की आधिकारिक वेबलिंक की जगह निजी वेबसाइट का पता
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल की वेबलिंक खुलती ही नहीं
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अनुवाद भारतीय केन्द्रीय बैंक दर्ज़
जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जिले की किसी भी सरकारी विद्यालय को जगह नहीं

पूर्णिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://purnea.nic.in/hi/ अधूरी, भ्रामक और गलत सूचनाओं से भरी है। वेबसाइट पर सटीक और वेरिफाइड सूचना प्रकाशन से जुड़ी दिशा-निर्देशों का लम्बे समय से खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। पूर्णिया जिले में लोगों तक वास्तविक और सटीक सूचना पहुँचाने का यह स्रोत इन दिशा-निर्देंशों के उल्लंघन के कारण जिला प्रशासन और सरकार की साख को बट्‌टा लगाता दिखता है। ऐसा तब है जब आधिकारिक वेबसाइट को अंतिम बार 02 सितंबर को अपडेट  किया गया है। 

जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर नागरिकों को वास्तविक और सटीक सूचना पहुँचाने वाली संस्थाओं को सार्वजनिक उपयोगिता शीर्षक के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इसकी पड़ताल से पता चला कि सार्वजनिक उपयोगिताओं में आठ संस्थानों को शामिल किया गया है जिसमें बैंक, स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय, अस्पताल, डाक, नगरपालिका, बिजली और गैर सरकारी संगठन को जगह दी गई है। इन  संस्थानों के सामने उनकी संख्या दर्शायी गई है जिस पर क्लिक करने से संस्थानों के नाम, पते, लैंडमार्क, फोन नम्बर और वेबसाइट लिंक की दर्ज़ जानकारी तक विजिटर्स की पहुँच बनती है। 

बैंक
आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक की संख्या 06 बताई गई है जिस पर क्लिक करने से एक नयी वेबपेज खुलती है जिसमें सभी 06 बैंकों का नाम, पता, ई-मेल, फोन नम्बर, वेबसाइट लिंक और श्रेणी दर्ज़ है। वेबपेज पर दर्ज़ केनरा बैंक के फोन नम्बर 9540613360 पर कॉल करने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया डाइल्ड नम्बर नॉट अवेलेबल या डाइल्ड नम्बर पर इस समय इनकमिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है सुनाई पड़ती है। वहाँ दर्ज़ वेबसाइट लिंक https://bankifsccode.com/CANARA_BANK/BIHAR/PURNEA/PURNEA पर क्लिक विजिटर्स को एक निजी वेबसआइट पर पहुँचाती है जो केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। 

वेबपेज के हिन्दी संस्करण पर सार्वजनिक क्षेत्र की एक वाणिज्यिक बैंक का नाम ही गलत दर्ज़ है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का हिन्दी अनुवाद भारतीय केन्द्रीय बैंक कर दिया गया है। जबकि भारत का केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है। इस बैंक के तहत जिस फोन नम्बर को प्रविष्ट किया गया वह +919999999999 है जिस पर कॉल करने से मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ की पुष्टि होती है। हालांकि, बैंक के बारे में जानकारी के लिए दर्ज़ वेबसाइट लिंक आधिकारिक है। 

इसी वेबपेज पर  पंजाब नेशनल बैंक के सम्बन्धी में मुहैया कराई गई जानकारी भ्रामक है। वहाँ दर्ज़ फोन नम्बर 9709737399 पंजाब नेशनल बैंक की लाइन बाज़ार शाखा का फोन नम्बर है जिसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर मंजू कॉम्प्लेक्स भट्‌टा बाजार की शाखा बताई गई है। इसके अलावा वहाँ दर्ज़ वेबसाइट लिंक https://bankifsccode.com/PUNJAB_NATIONAL_BANK/BIHAR/PURNEA_/PURNEA पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। इसके अलावा बैंक की श्रेणी में महज बैंक दर्ज़ कर खानापूर्ति की गई है।
इसी वेबपेज पर बैंक ऑफ बड़ौदा के विवरण में फोन नम्बर 06454-234640 दर्ज़ है जिस पर कॉल करने पर प्लीज चेक दी नम्बर यू हैव डायल्ड की प्रतिक्रिया मिलती है। 

यूको बैंक की वेबसाइट लिंक के रूप में दर्ज़ http://www.example.com आधिकारिक वेबसाइट न होकर एक निजी वाणिज्यिक वेबसाइट है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक के विवरण में मुहैया कराया गया मोबाइल नम्बर +91999999999 स्विच्ड ऑफ आता है। 

कॉलेज/विश्वविद्यालय
सार्वजनिक उपयोगिता के तहत पूर्णिया जिले में कॉलेज या विश्वविद्यालय की संख्या 02 दर्ज़ है। संख्या पर क्लिक करने से एक नयी वेबपेज खुलती है जिस पर पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम तक दर्ज़ नहीं है। वेबपेज पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के मात्र दो कॉलेजों का नाम दर्ज़ किया गया है जिसमें पूर्णिया कॉलेज और पूर्णिया महिला महाविद्यालय की जानकारी मुहैया करायी गई है। वेबसाइट पर मौजूदा जानकारी में +919999999999 को पूर्णिया कॉलेज का फोन नम्बर बताया गया है जिस पर कॉल करने पर फोन स्विच्ड ऑफ होने के कारण दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। 

वहीं, पूर्णिया कॉलेज के दिए गए वेबसाइट लिंक http://purneacollege.org/ पर क्लिक करने से यह विजिटर्स को एक निजी वेबपेज से जोड़ती है जिस पर सौ प्रतिशत प्लेसमेंट असिस्टेंस का विज्ञापन और यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं के परिणाम सम्बन्धी घोषणा की जानकारी मौजूद है।  वहाँ दर्ज़ मोबाइल नम्बर +919540613360 पूर्णिया महिला कॉलेज का बताया गया है जिस पर कॉल करने पर डायल किए गए नम्बर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है का जवाब मिलता  है। 

अस्पताल
शहर में दर्जनों निजी अस्पताल हैं, लेकिन जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अस्पतालों की संख्या 01 दर्ज़ है। वहाँ दर्ज़ लिंक पर क्लिक करने से अस्पताल के नाम व पते सम्बन्धी जानकारी प्राप्त होती है। वेबपेज खुलने पर विजिटर्स को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की जगह इसका पुराना नाम सदर अस्पताल दिखता है और वहाँ दर्ज़ वेबसाइट लिंक नहीं खुल पाने के कारण विजिटर्स को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल की कोई जानकारी ऑनलाइन नहीं मिल पाती।

स्कूल
जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जिले की किसी भी सरकारी विद्यालय को जगह नहीं दी गई है। वहीं, शहर की पाँच प्राइवेट स्कूलों का नाम, पता, सम्पर्क संख्या, उनकी वेबसाइट लिंक संबंधी सूचना मौज़ूद है। 

बिजली
बिजली कम्पनी की विवरणी वाले वेबपेज पर दर्ज़ फोन नम्बर 06454 242679 डायल करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती।

डाकघर
इस वेबसाइट के अनुसार जिले में डाकघरों की संख्या 01 ही बताई गई है। उपलब्ध लिंक को क्लिक करने पर डाकघर का नाम, पता, ई-मेल, फोन नम्बर और वेबसाइट लिंक की जानकारी नजर आती है। दर्ज़ फोन नम्बर पर अलग-अलग समयावधि में कॉल करने से 06454-242551 पर रिंग होता सुनाई पड़ता है, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिलता। वहीं, दर्ज़ वेबसाइट लिंक http://www.postoffices.co.in/bihar-br/purnea-01-purnia/  विजिटर्स को एक अनाधिकारिक निजी वेबसाइट पर ले जाता है, जिस पर डाकघर से जुड़ी कई सूचनाएँ दर्ज़ मिलती है। सरसरी निगाह से देखने पर यह डाकघर की अधिकारिक वेबसाइट नजर आती है, लेकिन इस पर पोस्टेड डिस्क्लेमर को पढ़ कर  स्पष्ट हो जाता है कि यह भारत सरकार के डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। 

पूर्णिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट एनआईसी पूर्णिया, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित और होस्ट की जाती है लेकिन इसके जरिए मुहैया की जाने वाली सूचनाओं की वास्तविकता और सटीकता की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है।

वेब इन्फॉर्मेशन मैनेजर सौम्यव्रत सिन्हा ने कहा कि हम लगातार मॉनीटरिंग करते हैं। संज्ञान में गलती आने पर उसे तुरंत ठीक कर लिया जाता है।




#NovinarMukesh #AprakashitKahani #PurneaDiary #BiharFiles #OfficialWebsitePurneaDistrict #NINFO #NewsandInformations #न्यूजसर्जरी #NewsSurgery #Rahasyodghatan.blogspot.com #BloggerPurnea #PurneaNews #InvestigativeNewsPurnea #अप्रकाशितकहानी  #पूर्णियाडायरी #बिहारफाइल्स #पूर्णियाजिलेकीआधिकारिकवेबसाइट #एनआईसी 


02 सितंबर 2022

Tarang Medha Utsav 2022 in Government schools of Bihar

Glimpses of Tarang Medha Utsav at School level 

Competition organized -

*Drawing 

*Extempore speech 

*Crossword Bee

*Hindi Essay writing

*Quiz Competition 















Images of Maa Kali high school Madhubani and K Nagar Prakhand schools were displayed here. Image courtesy: Teachers of both these schools.





#NovinarMukesh #AprakashitKahani #BiharFiles #PurneaDiary #ZefrinMediaNetwork #TarangMedhaUtsav #EducationinBihar #rahasyodghatan