22 अक्तूबर 2020

महिन्द्रा थार एसयूवी 2020

 महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की न्यू जेनरेशन 2020 महिन्द्रा थार एसयूवी का लेटेस्ट वर्जन नए लुक और फीचर्स के साथ शोरूम में आ चुका है। बाहरी साज-सज्जा से लेकर अन्दर की सुविधा को डिजाइन करने में भारतीय ग्राहकों का विशेष ध्यान रखा गया है। दूसरी गाड़ियों के मुकाबले खुद को भीड़ से अलग दिखाने में महिन्द्रा थार सफल रही है। इसे छह रंगों और 13 वेरिएंट में ग्राहकों के सामने रखा गया है। इसकी कीमत 9.80 लाख से शुरू होती है और एलएक्स ट्रिम के लिए 13 लाख 75 हजार रूपए का भुगतान करना पड़ता है। दिल्ली में महिन्द्रा थार की आन रोड कीमत के लिए ग्राहकों को तकरीबन सवा ग्यारह लाख रूपए खर्च करने होंगे।

नये महिन्द्रा थार को 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर एम स्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। जैनरेशन के लिहाज से डीजल इंजन की क्षमता 130बीएचपी और 320 एनएम टार्क है जबकि पेट्रोल इंजन 187 बीएचपी और 380 एनएम टार्क जेनरेट करता है। महिन्द्रा थार में पहली बार पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है।


साभार: महिन्द्रा का वेबसाइट से संपादित

इसकी फ्रंट ग्रिल पुराने माडल जैसे ही हैं। अधिक मजबूती के लिए इसमें एएक्स ट्रिम के 16 इंच के स्टील व्हील्स लगाए गए हैं। एबीएस के साथ ईबीडी, दो एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल और ईएसपी के साथ रोलओवर इसकी विशेषता है। नया महिन्द्रा थार मल्टीपल रूफ के विकल्प के साथ है। यानी हार्ड टाप और साफ्ट टाप के साथ कनवर्टिबल टाप का विकल्प भी शामिल किया गया है। यह गाड़ी एप्पल कार प्ले और एंड्रायड आटो को सपोर्ट करने वाली 7 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेन्ट से लैस है।

रंगों के लिहाज से यह रेड रेज, एक्वामरीन, राकी बेज, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, मिस्टिक कापर में उपलब्ध है। पीछे की सीट भी फ्रंट फेसिंग और फ्लोर से लेकर कार की सीट तक वाशेबल है। बड़ी केबिन की वजह से इसमें पहले की तुलना में स्पेस अधिक है। महिन्द्रा कम्पनी के मुताबिक 18 शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी गई है।

महिन्द्रा थार के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लान्च होने के कुछ ही दिनों में इसके लिए की गई एन्क्वायरी 65000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसके प्रशंसकों की फेहरिस्त में बिन्दु दारा सिंह से लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला तक शामिल हैं। उमर अबदुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा, ‘’Took dad for a spin in the new @MahindraRise Thar. What an amazing vehicle! I loved the short drive & can’t wait to take it for a longer one when it snows & off-road in to the mountains. Take a bow team Mahindra. Kudos @anandmahindra.