17 अप्रैल 2016

मैं उसे चूमना चाहता हूँ जिसने 1 बटा 2 की

... अवधारणा को सबसे पहले समझा और दुनिया को इसके बारे में बताया. हरे कृष्णा! हरे कृष्णा! गजब की चीज है ये 1/2. गणित से शुरू होकर कब 1/2 लोगों के जीवन में शामिल हो जाता है, ये उन्हें भी पता नहीं चल पाता. 1/2 होते ही व्यक्ति इस लोक का नहीं रह पाता. इसकी महत्ता का अंदाजा तो उस अफ़वाह से ही लगाया जा सकता है जिसके अनुसार गिलास में 1/2 भरा समझने वालों की सोच को सकारात्मक और 1/2 खाली समझने वालों की सोच को नकारात्मक समझ उच्च पदों वाली नौकरियाँ दी या नहीं दी जाती है.

 देखिये ना, 1/2 का लोगों की जिंदगी पर कितना अधिक आधिपत्य है. हरिय़ाणा में जाटों के आरक्षण आंदोलन की आड़ में फुल माइंड वालों ने अपने आप को 1/2 साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फुल माइंड वालों ने अपने 1/2 होने का प्रमाण सरकारी बसों को जलाकर, कार, मॉल को जलाकर तो दिया ही, लड़कियों-औरतों को अपनी हवस का शिकार बनाने से हिचके नहीं. अब सोचिये, इतने पुख़्ता प्रमाण के साथ स्वयं को कोई कुछ साबित करता है क्या? 

संविधान और उसकी रक्षा के लिये जिम्मेदार लोग भी सार्वजनिक रूप से 1/2 का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, दावे जितने भी लिखित और मौखिक कर लिये जाएं! गुपचुप तरीके से तो केवल सेटलमेंट ही होता है. नुकसान जिसका हुआ उसका, सरकार का क्या!. संवैधानिक चाबुक निहत्थे और अपेक्षाकृत अत्यधिक कमजोर पर ही चलती है. मजाल कि यह 1/2 लट्ठधारियों पर चल जाये! लट्ठ से लट्ठ बजाने में देर नहीं लगती. 

तो. तो क्या? फुल माइंड वालों को संविधान का आदर करना चाहिये और अगर इससे उपजे किसी खामी को उजागर करने की बात किसी विश्वविद्यालय में उठे तो राष्टद्रोही होने के अपने खतरे हैं. वैसे राष्ट्रद्रोह वह नहीं है जो हरियाणा में हुआ. संविधान के रक्षकों के लिये यह मात्र सनकपन है. राष्ट्रदोह यह भी नहीं है कि किसी पैसेवाले के बेटे की लापरवाही से सड़कों पर मरे लोगों को इंसाफ दिलाने के बजाय जाँच करने वाले पुलिस अधिकारी उस कृत्य को मामूली धाराओं की माला पहनाये. ना, ये राष्ट्रद्रोह नहीं है!

ये 1/2 हमारे आस-पास बहुतेरे मिल जाएँगे. पड़ोस में, सड़कों पर, बसों में, रेलगाड़ियों में. बस संसद में केवल फुल माइंड वाले ही मिलते हैं. अब जब आप अपने घरों में, पास-पड़ोस में ऐसे 1/2 खोजने लगेंगे तो आपको शायद अचरज न हो. हालांकि, अब ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. एक नया वर्जन जीरो बटा सन्नाटा या नील बटा सन्नाटा भी पैर पसारने को बेताब है.

#neelbatteysannata, #zerobatasannata,#ekbatado,#haryanaagitation,#rashtradroh,#changingtrends,#jaat, #aarakshanaandolan,#conceptofhalf,#जीरोबटासन्नाटा, #नीलबटासन्नाटा, #एकबटादो, हरियाणाकाआंदोलन, #आरक्षणआंदोलन