19 मार्च 2018

विश्व उपभोक्ता दिवस और परम्परागत भारतीय बाजार

क्या हम इक्कीसवीं सदी में एक ऐसे बाज़ार की कल्पना कर सकते हैं जो अंग्रेजी के शब्द फेयर(FAIR) के समानांतर खड़ी होकर उसका पर्याय बन जाये? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब ज्यादा कठिन नहीं हैै। इस सवाल का जवाब क्या होना चाहिए? बिना हिचक के "ना" या तकरीबन के बिल्कुल पास खड़ी "हाँ"। 

जवाब खोजने के लिए एक बार अपने आस-पास के बाजारों को ही देख लीजिए। उदाहरण के लिए, जिले के राशन, किताबों, दवाईयों, मिष्ठान्नों, कॉस्मेटिक की दुकानों पर अब भी उपभोक्ताओं को खरीदे गये सामानों का बिल नहीं मिलता। पक्की रसीद के बदले उपभोक्ताओं को छोटी-सी कागज की टुकड़ी पकड़ा दी जाती है। बिना रसीद-मुहर की इस काग़जी टुकड़ी पर महज उपभोक्ता को बेचे गये सामानों की सूची और उसकी कीमत होती है। रसीद माँगने पर कई दुकानदार पक्की रसीद पर टैक्स लगने से होने वाले नुकसान का रोना रोने लगते हैं। 

दवाईयों की दुकानों का अपना-अपना डॉक्टर होता है। जैसे- आपको किसी डॉक्टर के यहाँ उपचार कराना है तो उसका कोई एजेंट अक्सर दुकानदार के रूप में सेट रहता है। अब वह दुकानदार एक पर्ची पर आपका नाम-पता और उम्र लिखता है और कन्सल्टेसन फीस की माँग करता है। 300 रूपए की फीस के लिए 500 रूपए का नोट पकड़ाने पर वह एक रजिस्टर में मरीज या उसके परिजन का नाम लिखता है और फीस के कॉलम में 200 रूपया उधार रख देता है। इस उधार का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उसी दुकान से दवाई खरीदने के लिए विवश करना है। इस तरह एक मानसिक जाल बुना जाता है जिसमें अक्सर और अधिकांश मरीज या उसके परिजन फँस ही जाते हैं। 

उपभोक्ताओं को नल, पाइप, मच्छर मारने का रैकेट इत्यादि जैसे अनगिनत सामानों पर दुकानदार की इच्छानुसार बिल नहीं मिलता। जब परम्परागत बाजारें ही अभी फेयर नहीं हो पाई है तो इस वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाने के लिए निर्धारित किया गया थीम "मेकिंग डिजिटल मार्केट फेयरर" कितना तर्कसंगत है?
#world_consumer_rights_day #15th_march #digital_market 

साक्षर भारत अभियान(SAKSHAR BHARAT MISSION)

यूपीए सरकार के शासन(साल 2009) में साक्षर भारत नामक अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय स्तर पर 80 प्रतिशत की साक्षरता दर प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई थी। साक्षर भारत अभियान के जरिये व्यस्कों को शिक्षित और कुशल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के केन्द्र में महिला साक्षरता है।

साक्षर भारत अभियान 26 राज्यों में चलाई जा रही है। ये वैसे राज्य हैं जिनमें 2001 की जनगणना के अनुसार व्यस्क महिलाओं की साक्षरता दर 50 प्रतिशत से कम है। इस अभियान की मदद से यह कोशिश की जा रही है कि पुरूष और महिलाओं के बीच साक्षरता दर के अंतर को पाट कर 10 प्रतिशत से कम किया जाए। 

साक्षर भारत अभियान का मुख्य लक्ष्य 15 साल और उससे ज्यादा आयु-वर्ग के तकरीबन 7 करोड़ निरक्षर लोगों को अक्षरों का बोध कराना है। इस तरह से साक्षर भारत अभियान की मदद से ऐसे समाज को प्रोत्साहित करना है जो शिक्षा-प्राप्ति के अवसर नियमित रूप से मुहैया करा सके। इसके अतिरिक्त विकास के लिए जरूरी हुनरों से निरक्षर नागरिकों को लैस करना है। यह अभियान केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित है। 

#Centralsponsoredscheme #saksharbharatmission#literacyrate #साक्षरता_दर #साक्षर_भारत 

05 फ़रवरी 2018

गुजरात के गांधीनगर में भीषण आग

आज गुजरात के गांधीनगर में भीषण आग लगी। गिफ्ट सिटी में लगी आग का वीडियो देखें

https://www.youtube.com/watch?v=UBt_7IIlA8c

https://www.youtube.com/watch?v=8Mx22YzRXXw

कहा जा रहा है कि ये आग एक निजी कम्पनी के कार्यालय परिसर में लगी। कहा जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट अथवा भवन में रखे सिलेंडर के फटने से लगी।

#Gandhinagar #Giftcity #Fireingiftcity #Gujarat #Fire #गुजरात_में_आग #गांधीनगर #गिफ्ट_सिटी